If I haven't told you before, I am saying it now. I love this song. This song is from hindi TV serial Chanakya that was aired on Doordarshan in 1990. I don't know how I missed it, but when I saw it years ago, I was so impressed and fascinated that I bought the whole DVD set of 47 episodes and watched it everyday after work till it was over. It shows how Chanakya, a pioneering professor of Political Science and Economics around 300 BC, brought the whole nation together and installed Chandragupta Maurya as the emperor of united India, "Bharat", for the first time in the history. This song is sung by all the students of Takshashila University in the TV series. I couldn't find when this song was written, but it seems that it was written by D.Lit Mr. Vishwanath Shukla. You can see it here and here are the lyrics for this song..
हम करें राष्ट्र आराधन
हम करें राष्ट्र आराधन.. आराधन
तन से, मन से, धन से
तन मन धन जीवन से
हम करें राष्ट्र आराधन
हम करें राष्ट्र आराधन.. आराधन
अंतर से, मुख से, कृति से
निश्चल हो निर्मल मति से
श्रद्धा से मस्तक नत से
हम करें राष्ट्र अभिवादन
हम करें राष्ट्र अभिवादन
हम करें राष्ट्र आराधन
हम करें राष्ट्र आराधन.. आराधन
अपने हँसते शैशव से
अपने खिलते यौवन से
प्रौढ़ता पूर्ण जीवन से
हम करें राष्ट्र का अर्चन
हम करें राष्ट्र का अर्चन
हम करें राष्ट्र आराधन
हम करें राष्ट्र आराधन.. आराधन
अपने अतीत को पढ़कर
अपना इतिहास उलट कर
अपना भवितव्य समझ कर
हम करें राष्ट्र का चिंतन
हम करें राष्ट्र का चिंतन
हम करें राष्ट्र आराधन
हम करें राष्ट्र आराधन.. आराधन
है याद हमें युग युग की
जलती अनेक घटनायें,
जो माँ की सेवा पथ पर
आई बन कर विपदायें,
हमने अभिषेक किया था
जननी का अरि षोणित से,
हमने श्रिंगार किया था
माता का अरि-मुंडों से,
हमने ही उसे दिया था
सांस्कृतिक उच्च सिंहासन,
माँ जिस पर बैठी सुख से
करती थी जग का शासन,
अब काल चक्र की गति से
वह टूट गया सिंहासन,
अपना तन मन धन देकर
हम करें राष्ट्र आराधन
हम करें राष्ट्र आराधन.. आराधन
तन से, मन से, धन से
तन मन धन जीवन से
हम करें राष्ट्र आराधन
हम करें राष्ट्र आराधन..आराधन
Meaning of difficult words brought to you by http://www.shabdkosh.com/:
आराधन - worship, adore
निश्चल - calm
निर्मल - pure, clear
अभिवादन - salutation
शैशव - youth, childhood
प्रौढ़ता - adulthood
अर्चन - worship
भवितव्य - destiny
अरि - antagonists
षोणित - N/A (Couldn't find the meaning)
No comments:
Post a Comment